राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना
SSO ID लॉग इन करे
यूटिलिटी
राजस्थान तारबंदी योजना 2022
का शुभारंभ
राज्य सरकार के द्वारा किया है, योजना
के माध्यम से राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना
के अंतर्गत किसानों की खेती को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों में तारबंदी
करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
जिसकी मदद से लघु एवं सीमांत किसान अपनी फसल को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सकते
है।
Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत आवेदन करके किसान तारबंदी से
संबंधी आर्थिक मदद के लाभ को प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के
माध्यम से Tarbandi Yojana
Registration कैसे करें के बारे में जानकारी प्रदान
करेंगे अतः योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक
पढ़े
आर्टिकल का नामराजस्थान तारबंदी योजना
ऑनलाइन फॉर्म
लॉन्च की गयीराजस्थान राज्य सरकार के
द्वाराविभागकृषि विभाग राजस्थानलाभार्थीराज्य के लघु एवं सीमांत किसानउद्देश्यकिसानों
को तारबंदी करने के लिए
आर्थिक मदद प्रदान करना
वर्ष2022सहायता
राशि3 लाख 96 हजार रूपए तकलाभतारबंदी वित्तीय राशि
का लाभ
आवेदनऑनलाइनऑफिसियल वेबसाइट www.agriculture.rajasthan.gov.in
Tarbandi Yojana Registration Required Documents
आवेदकों को Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। इन
डाक्यूमेंट्स के बारे में हम आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं के द्वारा बता
रहें है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –आवेदक कृषक का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- भूमि से जुड़े दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का समस्त
विवरण
- एफिडेबिट
- मोबाइल नंबर
- आवेदक कृषक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
इच्छुक उम्मीदवार हमारे द्वारा
बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर राजस्थान तारबंदी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये प्रक्रिया हम आपको कुछ
आसान से स्टेप्स द्वारा बता रहें है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी ई-मित्रा केंद्र में जाना होगा।
ई मित्रा केंद्र संचालक से योजना से संबंधी सभी सूचनाओं को प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
कियोस्क के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अपने सभी दस्तावेजों को ई मित्र केंद्र में जमा करवाएं।
इसके पश्चात कियोस्क कर्त्ता के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी को दर्ज करके सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ स्कैन करके अपलोड किया जायेगा।
कियोस्क कर्त्ता के द्वारा आवेदन पत्र भरे जाने पर अंत में आवेदन पत्र की रसीद प्राप्त होगी।
इसके पश्चात कार्यालय के संबंधित अधिकारीयों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। जाँच पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक को SMS के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
सभी प्रक्रिया सफल होने के पश्चात आवेदक कृषक को योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।
इस तरह से आवेदक कृषक की तारबंदी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
Rajasthan
Tarbandi Yojana 2022 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
राजस्थान तारबंदी योजना को क्यों शुरू किया गया है ?
राज्य में रहने वाले लघु एवं सीमांत किसानों की फसलों को जंगली जानवरों और नीलगाय से कृषि फसलों को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।
किसानों को तारबंदी योजना के अंतर्गत कितना अनुदान दिया जायेगा ?
50 प्रतिशत का अनुदान लाभार्थी किसानों को तारबंदी योजना के अंतर्गत प्रदान किया जायेगा जिसकी अधिकतम वित्तीय राशि चालीस हजार रूपए तक होगी।
आवेदक कृषकों को कितने मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?
400 मीटर की तारबंदी के लिए आवेदक कृषको को पचास प्रतिशत तक की सब्सिडी को प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान
तारबंदी योजना का उद्देश्य क्या है ?
तारबंदी योजना -का मुख्य उद्देश्य है
की किसानों की फसलों को आवारा पशुओं और नीलगाय से सुरक्षित रखना जिसके लिए सरकार
के द्वारा राज्य में मौजूद लघु एवं सीमान्त किसानों को तारबंदी करने के लिए
वित्तीय सहायता का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राजस्थान में बहुत से ऐसे किसान है
जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए वह
व्यवस्था उपलब्ध नहीं कर पाते है जिससे वह फसल को सुरक्षित रख सके। ऐसे में
किसानों को खेती में बहुत हानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं पर
रोकथाम करने के लिए किसानों के हित के लिए राज्य सरकार के द्वारा Rajasthan
Tarbandi Yojana 2022 को शुरू किया गया है।
किसानों की फसल को आवारा पशुओं के आतंक से बचाने के लिए तारबंदी योजना से खेती में
होने वाले नुकसान पर रोकथाम की जाएगी।
राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना क्या है
राजस्थान सरकार ने किसानों की
सुविधा के लिए तारबंदी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है जिससे किसानों की फसलों
को नीलगाय व आवारा जानवरों से बचा सके उसके लिए सरकार तारबन्दी करने किए लिए
अनुदान देती है
राजस्थान तारबंदी
अनुदान योजना की पात्रता
1.
इस योजना का लाभ
सभी श्रेणी के किसान ले सकते है
2.
व्यक्तिगत आवेदक
के पास न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होनी चाहिए वो भी एक ही स्थान पर
3.
एक किसान समूह
में आवेदन करना है टी न्यूनतम २ किसान व न्यूनतम 1.5 हेक्टेयर जमीन होना जरुरी है व किसानो के सीमाओं का निर्धारण
पेरीफेरी में होंगे
4.
समूह में आवेदन
करने समूह के सभी किसनो की भूमि आसपास
होना जरुरी है
5.
राजस्थान तारबंदी
योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 रनिंग मीटर तक का अनुदान दिया जाता
है अगर लम्बाई 400 रनिंग मीटर से
अधिक है तो शेष दुरी में किसान स्वय के स्टार पर तारबंदी कराएगा तभी राजस्थान
तारबंदी योजना का लाभ मिलेगा
राजस्थान तारबंदी
अनुदान योजना में मिलने वाला लाभ
1.
राजस्थान तारबंदी
अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान की 60% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 48000 रु होंगी अगर 60% राशि 48000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 48000
रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे
2.
राजस्थान तारबंदी
अनुदान योजना में अन्य किसान की 50% की सब्सिडी दी
जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 40000 रु होंगी अगर 50% राशि 40000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 40000
रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे
3.
राजस्थान तारबंदी
अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान को जो अन्य किसानों से 10% अधिक मिल रहा है वो राज्य योजना / मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के
तरह मिलेगे
राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के
दस्तावेज
1.
आधार कार्ड
2.
जन आधार कार्ड से
कृषक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो
3.
बैंक डायरी
जिसमें अनुदान प्राप्त करना है
4.
जमाबंदी नकल
पटवारी देगा
5.
भू नक्शा पटवारी
देगा
6.
भूमि प्रमाण पत्र
पटवारी देगा
7.
मोबाइल नंबर
राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना
ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के
लिए आवेदन ई मित्र के द्वारा किया जाता है अगर आपको तारबन्दी योजना का लाभ ईमित्र
से ऑनलाइन आवेदन करना होगा ईमित्र से आवेदन का वीडियो नीचे दिया गया है जो की कृषि
यंत्रो पर अनुदान का है िस वीडियो में बताए अनुसार में तारबंदी की सर्विस जा चयन
करके आवेदन कर सकते है
0 Comments