सुकन्या समृद्धि योजना -sukanya samriddhi yojana- की सम्पूर्ण जानकारी
सुकन्या समृद्धि का खाता sukanya samriddhi yojana POST OFFICE AND SBI BANK दोनों में कैसे चालू करे
सुकन्या समृद्धि खाते खोलने निम्न दस्तावेज चाहिए
-बेटी का जन्म प्रमाणपत्र -Birth Certificate
-माता-पिता या सरक्षण का आपका पहचान
पत्र (पेन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि)
- माता-पिता या सरक्षण का पता का प्रमाण (पहचान,पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल
इत्यादि)
सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojana कोन चालू कर सकता हैं
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की
बालिकाओं के नाम से माता पिता या उनके लीगल अभिभावक द्वारा यह खाता खुलवाया जा
सकता है। जो 250/- रुपये से शुरू होकर 1.50 लाख हो सकता है। इसका उद्देश्य भविष्य में
बच्ची के पढाई व शादी आदि में होने वाले खर्चे की पूर्ति के लिए बचत करना है
इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की
बेटी के लिए यह खाता खोला जा सकता है. यह योजना केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ-बेटी
पढ़ाओ' अभियान का हिस्सा है
सुकन्या समृद्धि sukanya samriddhi yojana में कौन -कौन से कागज देने होंगे-
इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
आदि जमा कराए जा सकते हैं. बच्ची और माता-पिता के फोटो भी देने होंगे. देश के सबसे
बड़े सरकारी बैंक SBI में अपनी बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) का खाता खोल सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojana क्यों चालू की या सुकन्या समृद्धि का मतलब क्या है-
सुकन्या समृद्धि योजना (S S Y)
बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
स्कीम के तहत लांच किया गया है. बचत स्कीम में सुकन्या- Sukanya Scheme- सबसे हैं अच्छी
ब्याज दर वाली योजना है अभी (S S Y) में
7.6% फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता, जो इनकम टैक्स छूट के साथ लोटाया जायेगा.
पोस्ट ऑफिस या बैंक में कम से
कम 250 रुपए जमा करके सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है। उसके बाद हर
साल कम से कम 250 रुपए जमा करना अनिवार्य है। अगर किसी साल के दौरान आप 250 रुपए
जमा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता
है।
सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojana ऑनलाइन कैसे खोलें-
आप सुकन्या समृद्धि
योजना अकाउंट किसी भी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर शाखा में खोल सकते हैं।
आप इसे नेट बैंकिंग की सुविधा के साथ ऑनलाइन भी सेट-अप कर सकते
हैं। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कैसे खोलें? आप अपने ब्रांच को
एक स्थायी निर्देश देकर या नेटबैंकिंग के ज़रिये भी SSY अकाउंट के लिए
ऑटोमैटिक क्रेडिट सेट कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojana में अधिकतम कितनी राशि जमा कर सकते हैं
किसी भी वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Yojana) का खाता किसी भी
पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में खुलवाया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि खाता खुलने के 21 साल तक इसे चालू रखा
जा सकता है.
पोस्ट ऑफिस की कौन सी स्कीम में सबसे
ज्यादा ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं
जिनमें 7 परसेंट से भी अधिक ब्याज मिलता है. टाइम डिपॉजिट या सुकन्या समृद्धि योजना इसी में शामिल हैं.
इसके अलावा पीपीएफ और सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम भी 7 फीसदी से अधिक ब्याज देती हैं.
सुकन्या समृद्धि sukanya samriddhi yojana खाता कितने वर्ष के बाद नहीं खोला जाता-
उच्च शिक्षा हेतु सुकन्या समृद्धि खाता को केवल जन्म से लेकर 10 वर्ष की उम्र की लड़की के नाम पर ही खाता खुलवाया जा सकता है
| अर्थात सुकन्या समृद्धि के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों का अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता है,
इस योजना का लाभ कोन नही ले सकता हैं-
इस योजना का लाभ
हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) एवं अनिवासी भारतीय
(N R I ) नहीं ले सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना में बच्ची की उम्र कितनी होनी चाहिए-
यह योजना केवल बेटी के लिए
है। योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक बेटी के जन्म लेने के बाद 10
साल से पहले की उम्र तक उसके नाम से अकाउंट खोल सकते हैं। उसका संचालन बेटी के 10 वर्ष
होने तक कर सकते हैं।
इस दर से जब बच्ची 21 साल की होगी तरह
500 प्रति माह जमा करने पर 2 लाख 38 हजार रुपए मिलेंगे।
21 साल बाद खाता परिपक्व होने पर उस लड़की को इसका भुगतान किया जाएगा जिसके नाम पर खाता खोला गया है।
खाता खोलने की तारीख से 14 साल तक
इसमें राशि जमा कराई जा सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना sukanya samriddhi yojana में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा
यानी कि आपको अकाउंट की मेच्योरिटी
पूरी होने पर कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए वापस मिलेंगे ,
सुकन्या समृद्धि योजना में 30000 जमा करने पर कितना
मिलेगा-
इस योजना में यदि आप हर
महीने 3 हजार रुपए निवेश करते है तो इस पर ब्याज मिलने के बाद
21 साल आपको करीब 15,22,221 मिल सकते हैं।
और 1.5 लाख से ज्यादा एक वर्ष में खाते में नहीं जमा कर सकते हैं।
सुकन्या योजना के लाभ क्या है
इस योजना का लाभ देश की 10
से कम आयु की लड़कियों को प्रदान किया जायेगा । सुकन्या समृद्धि योजना के तहत, बालिकाओं के अभिभावक उनके लिए बचत खाता खोल सकते हैं। जब तक वह
बालिका 10 वर्ष की नहीं इस योजना को चालू कर सकते हैं, इसके बाद ये योजना चालू नही
कर सकते हैं,
इस योजना के तहत चालू वित्त
वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा किए जा सकते हैं
सुकन्या समृद्धि से ऑनलाइन बैलेंस
कैसे पता करे-
लॉगइन संबंधी जानकारी जुटाने के बाद
आप उस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन कर अपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) का बैलेंस चेक कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद आप होम पेज पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह बैलेंस आपको सुकन्या अकाउंट मुख्य पेज पर ही लॉग इन कर सकते हैं
जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक आपको
ब्याज का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस तरह सुकन्या समृद्धि
योजना खाते में कुल निवेश 1,50,000 रुपये से ज्यादा नही हो सकता,
21 साल बाद खाता परिपक्व होने पर उस लड़की को इसका भुगतान किया जाएगा जिसके नाम पर खाता खोला गया है। खाता खोलने की तारीख से 14 साल तक इसमें राशि जमा कराई जा सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज क्या
मिलेगा-
इस योजना में 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। गारंटीड रिटर्न– चूंकि सुकन्या समृद्धि
योजना सरकार समर्थित योजना है, इसलिए यह गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है। टैक्स बेनिफिट– सुकन्या समृद्धि योजना की धारा 80C के तहत सालाना 5
लाख रु. तक टैक्स में छूट मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना कब तक चलेगी
सुकन्या समृद्धि खाता खुलने के 21 साल तक इसे चालू रखा जा सकता है. माता-पिता चाहें तो 18 साल की उम्र में बेटी की शादी तक Sukanya Yojana के खाते को चला सकते हैं.
बेटी के 18 साल का हो जाने पर उसकी
उच्च शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Yojana) के खाते से 50%
फीसदी तक रकम निकल सकते हैं
धन्यवाद.
पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी स्कीम कौन
सी है?
·
डाकघर की सबसे अच्छी बचत योजना कौन सी है?
·
सुकन्या समृद्धि
खाता योजना की विशेषताएं
·
वरिष्ठ नागरिक बचत
योजना की विशेषताएं
·
पीपीएफ खाता (लोक
भविष्य निधि) की विशेषताएं
·
एनएससी (राष्ट्रीय
बचत पत्र) की विशेषताएं
·
किसान विकास पत्र
की विशेषताएं
·
पोस्ट ऑफिस एफडी की विशेषताएं
·
डाकघर मासिक आय
योजना की विशेषताएं
नोट- इन सभी जानकारी के लिए अपने पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क करे
धन्यवाद
0 Comments