वृद्धजन पेंशन योजना - Oldperson Pension Yojana Rajasthan
वृद्धजन पेंशन
योजना में आवेदन कैसे करे
प्रथम तरीका :- आप ई-मित्र कियोस्क
पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हे |
GO इन यूटिलिटी सर्विसेज
सर्च RAJSSP
दुसरा तरीका :- आप SSO ID बनाकर घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते हे
वृद्धजन पेंशन
योजना की पात्रता
·
आवेदक किसान लघु
एवं सीमांत कृषक हो |
·
महिला कृषक 55 वर्ष व अधिक आयु की हो |
·
परुष कृषक 58 वर्ष व अधिक आयु का हो |
·
जन आधार कार्ड
बना हुआ हो व उससे बैंक खाता लिंक हो |
·
लघु एवं सीमांत
कृषक वृद्धजन पेंशन योजना की पात्रता
वृद्धजन पेंशन
योजना का लाभ
·
75 वर्ष से कम आयु के कृषक को 750 रूपये पेंशन के रूप में दि जाती हे |
·
75 वर्ष से अधिक आयु के कृषक को 1000 रूपये पेंशन के रूप में दि जाती हे |
वृद्धजन पेंशन
योजना के दस्तावेज
1.
वृद्धावस्था पेंशन (OAP) पाने के लिए के लिए आयु प्रमाण पत्र और किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में
सेविंग अकाउंट जरूरी है.
2.
आवेदन करने वाले
व्यक्ति की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
3.
पहचान प्रमाण पत्र
4.
आधार कार्ड नंबर
5.
बैंक पासबुक
6.
आय प्रमाण पत्र
वृद्धजन पेंशन
योजना में आवेदन कैसे करे
प्रथम तरीका :- आप ई-मित्र कियोस्क
पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हे |
दुसरा तरीका :- आप sso.rajasthan.gov.in बनाकर घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते हे
विशेष नोट :- एक बार पेंशन आवेदन
पास हो जाने के बाद आपको ई-मित्र कीयोस्क पर जाकर पेंशन वार्षिक सत्यापन प्रतिवर्ष
करवाना होगा नहीं करने पर आपकी पेंशन रोक दी जाएगी | पेंशन सत्यापन ईमित्र के माध्यम से की जाती है
पेंशन डाटा में सुधर कैसे करे :-
पेंशनर के डाटा में जो भी सुधार
कारण हो तो आप अपने जन आधार कार्ड में सर्वप्रथम सुधार करेंगे | उसके बाद आप SDO / BDO ऑफिस जाकर आप आपने पेंशन में डाटा सुधार करवा सकते हे |
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक कुछ दस्तावेज इस प्रकार हैं:
·
पहचान प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, और अन्य समान आईडी प्रमाण।
·
Aadhar card.
·
प्रमाणित आय प्रमाण।
·
अटेस्टेड एड्रेस
प्रूफ।
आवेदनकर्ता या उसके माता-पिता की सभी स्रोतों से मिलाकर सालाना आय लगभग 40000 से लेकर 60000 के बीच होनी चाहिए। यदि सभी सूत्रों को मिलाकर आपकी आए इससे कम है तो आपको इनकम सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है।
सबसे पहले हम बात करेंगे “राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना” की, जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 750 रूपये और 1000 रूपये लाभार्थी की आयु के हिसाब से पेंशन दी जाती है। इस पेंशन योजना के लिए आवेदक की वार्षिक आय 48000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए क्या
क्या चाहिए?
इसके लिए आप जन्म प्रमाण
पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त ड्राईविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पासपोर्ट, फोटोयुक्त पैन
कार्ड नंबर, फोटोयुक्त वोटर कार्ड में से कोई भी एक प्रमाण पत्र दिखा सकते है।
अगर किसी व्यक्ति के पास अपना कोई भी एज प्रूफ नहीं है तो वह अपनी सबसे बड़ी संतान
लड़का या लड़की में से किसी का भी एग्रो दिखा सकता है.
योजना का नाम |
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन
योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी |
राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी |
राज्य के वृद्धजन |
उद्देश्य |
पेंशन प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट |
https://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx |
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2022
वर्ग (Category) |
आयु (Age) |
पहले की पेंशन राशि |
वर्तमान पेंशन राशि |
पुरुष (Male) |
58 से 75 वर्ष |
500 रुपये |
750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा |
750 रुपये |
1,000 रुपये |
|
महिला (Female) |
55 से 75 वर्ष |
500 रुपये |
750 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा |
750 रुपये |
1,000 रुपये |
राजस्थान
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ
- इस
योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 से लेकर 1000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान
की जाएगी और 55
वर्ष से
अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन
आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
- राजस्थान
राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे ।
- वृद्धावस्था
पेंशन योजना से वह अपनी रोजाना जरूरत की चीजें ला सकेंगे ।यदि वह बीमार होते
हैं तब भी उनको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ।
- बूढ़े
व्यक्ति को पेंशन लगेगी यदि उसके घर से कोई भी व्यक्ति यानी कि उसका बेटा या
बेटी सरकारी कार्य में नहीं होना चाहिए|
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन
योजना का उद्देश्य
सामान्य रूप से देखा
जाता है कि वृद्धावस्था आने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में
अगर वृद्धावस्था पार कर चुके लोगों को हर महीने पेंशन प्रदान किया जाए तो इससे
निश्चित रूप से ही बुजुर्गों को एक नया आयाम प्राप्त होगा।और वे सही तरीके से अपना
जीवन यापन कर सकेंगे और यही इस “राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना” का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही साथ
इस योजना के माध्यम से राजस्थान के वृद्ध लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे
किसी भी प्रकार से किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर ना रह सके।
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in पर क्लिक करना होगा।
2. जहां पर आपको राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का
एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप को PDF FORM डाउनलोड करना होगा ।
3. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों
को भरना होगा और साथ ही साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को और आवेदन फॉर्म के साथ
सम्बंधित विभाग में सबमिट कर देना होगा।
4. इस तरह से आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ
आसानी से ले सकते हैं।
राजस्थान वृद्धावस्था
पेंशन स्थिति जांच करने का विवरण
अगर आपने राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवश्यक
फॉर्म को भर दिया हो, तो उसके
बाद आप उसकी स्थिति की जांच का भी विवरण देख सकते हैं
जो आपके लिए आसान होगा। |
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक
वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक
करना होगा जहां पर आपके सामने एक पेज खुल जाता है। |
2. इसके बाद आपको “मैंन्यू” में जाकर रिपोर्ट लिंक पर
क्लिक करना होगा। |
3. उसके बाद आप अपने पेंशन
योजना को देखने के लिए “pensioner online status” पर क्लिक कर देना होगा जिसके
अंदर आप आवेदन संख्या दर्ज कर सकते हैं। |
4. साथ ही साथ आपको ” show status” के बटन पर क्लिक करना होगा
और फिर आप आसानी से ही अपने नाम को वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी सूची में
देख सकेंगे। |
0 Comments