Driving Licence to E-mitra Rajasthan

 

Driving Licence to E-mitra Rajasthan  कैसे बनाये

ई मित्रा से अब सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर सकते हैं   


सभी प्रकार फीस की जानकारी निचे पेज पर दी गयी हैं 

Driving Licence kaise banaye rajasthan, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है  Ghar baithe driving licence banana,

Apply online for Driving Licence, How to apply for DL in Rajasthan, Type of licence, Lerner Licence banana, Light Licence kaise banaye, Heavy licence, Rajasthan Licence process,

Driving Licence Eligibility – योग्यता

-भारतीय नागरिक हो

-8th Pass आवेदनकर्ता कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए |

-आधार कार्ड

-जन्म का प्रमाण पत्र

- पहचान फोटो   

६- हस्ताक्षर अपलोड करे

 ७-light licence के लिए आपको गाड़ी चलानी आनी चाहिए, इसका RTO ऑफिस में टेस्ट ड्राइव भी होता हैं

 

घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये ,  ड्राईवर लाइसेंस आवेदन प्रिक्रिया आदि के बारे में इस लेख में जानेगे

 

 

Driving Licence to E-mitra Rajasthan  कैसे बनाये

 

 


1.परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की वेब साईट www.transport.rajasthan.gov.in पर 'लाईसेंस सम्‍बंधी सेवाओं हेतु ऑन लाईन आवेदन की सु‍व‍िधा ' वि‍कल्प का चयन करें।

 

2.

“Apply Online” में New Driving Licence” वि‍कल्प का चयन करें।  

 

3.

स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के चरण प्रदर्शित होंगें। यह चरण नि‍म्‍नानुसार है:-

1.    आवेदन पत्र की पूर्ती कि‍या जाना।

2.    दस्तावेज अपलोड करना ।

3.    नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना।

4.    ड्राईबिंग लाईसेंस टेस्‍ट हेतु दि‍नांक एवं समय चयन करना।

5.    फीस भुगतान ।

यहां “Continue” वि‍कल्प का चयन करें

 

4.

“Holding Learner’s Licence” वि‍कल्‍प का चयन करते हुए लर्निंग लाईसेंस नंबर तथा जन्‍म तिथी अंकित करने के उपरांत “OK” वि‍कल्‍प का चयन करें।

 

5.

1.    स्‍थाई लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण करने के उपरांत “Submit” करें ।

2.    पोर्टल पर आवेदन पत्र Submit करने के लिए confirmation हेतु प्रदर्शित ‘Yes’ विकल्प का चयन करें।

3.    Yes का चयन करने के उपरांत आपके द्वारा प्रविष्ठ किये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा।

4.    Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी जिसे प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रखें एवं कार्यालय में प्रस्तुत करें।

“Next” विकल्‍प का चयन करें

स्‍क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले Application Number को भविष्‍य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रखें

6.

प्रदर्शित स्‍क्रीन पर “Upload Documents” का चयन कर Next वि‍कल्‍प का चयन करें
निम्‍नांकित दस्‍तावेजों की स्‍केन प्रति अपलोड करें :-

1.    लर्निंग लाईसेंस

दस्‍तावेज अपलोड करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करे

·         दस्‍तावेजों को ग्रे स्‍केल में स्‍केन करें

·         फाइल का साईज 1 MB से अधिक नहीं हो।

·         स्‍केन फाइल का JPG/JPEG/PDF फॉर्मेट होना चाहिए।

7.

“Next” विकल्‍प का चयन करें

 

 

8.

“DL Slot Book” विकल्‍प का चयन करें तथा उपलब्‍ध दिनांक एवं समय में से अपनी सुविधानुसार स्‍थाई लाइसेंस टेस्‍ट हेतु दिनांक एवं समय का चयन करें।

 

9.

“Book Slot” तथा “Confirm to Slot Book” विकल्‍प का चयन करें।

प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपके द्वारा प्रवि‍ष्‍ठ कि‍ये गये मोबाइल नंबर पर SMS  प्राप्‍त होगा।

·         चयनि‍त दि‍नांक एवं समय स्‍लि‍प को प्रि‍न्‍ट करें।

·         दस्‍तावेजों की मूल प्रति‍यों सहि‍त चयनि‍त दि‍नांक को समय से 15 मि‍नट पूर्व संबंधि‍त परि‍वहन कार्यालय में संपर्क करें।

10.

“Next” वि‍कल्‍प का चयन करें।    

 

11.

"Fee Payment" वि‍कल्‍प का चयन करें। आवेदक Internet Banking के माध्‍यम से देय फीस का भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन भुगतान नहीं करने वाले आवेदक संबंधि‍त परि‍वहन कार्यालय में देय फीस का नगद भुगतान भी कर सकते हैं।

 

Driving Licence to E-mitra Rajasthan  कैसे बनाये

 

ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत स्‍थाई लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया

·         आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने की स्थिति में चयनित दिनांक को निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व संबंधित परिवहन कार्यालय में अपलोड किये गये दस्‍तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित हों।

·         आवेदक को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय में प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक नहीं है।

·         ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत प्रक्रिया का कोई चरण अपूर्ण होने की स्‍थि‍ति में कार्यालय में उस चरण से संबंधित कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होकर उन्‍हें पूर्ण करवाना होगा।

·         ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा आवेदक का लर्निंग लाईसेंस कार्यालय में जमा कर लिया जावेगा

·         कार्यालय में आपका फोटो एवं हस्‍ताक्षर capture किये जायेगे।

·         परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा कार्यालय में अपनी देख रेख में ड्राईविंग लाइसेंस टेस्‍ट आयोजित किया जायेगा।

·         ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में कार्यालय द्वारा आवेदक को स्‍थाई लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

 

 

नोट:

1.    ऑनलाइन आवेदन प्रस्तु‍त करने की प्रक्रिया का प्रथम चरण (तालिका के बिंदु संख्‍या 5) के पूर्ण होने के उपरांत किसी भी वजह से आवेदन प्रक्रिया अवरूद्ध होने की स्थिति में आवेदक द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनाई जानी है :-

1.    'परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग' की वेबसाईट www.transport.rajasthan.gov.in पर लाईसेंस सम्‍बंधी सेवाओं हेतु ऑन लाईन आवेदन की सु‍व‍िधाविकल्प का चयन करें

2.    प्रदर्शित स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के वि‍भि‍न्‍न चरण प्रदर्शित होंगे यहां अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन कर शेष कार्यवाही पूर्ण करें।

2.    आवेदक स्वयं का फोटो, हस्ताक्षर एवं दस्तायवेज स्वयं अपलोड कर सकता है।

3.    आवेदन करने की प्रक्रिया में प्रदर्शित होने वाले समस्त चरणों में प्रत्येक विकल्प के साथ आवश्यकतानुसार विकल्प से संबंधित निर्देश आवेदक की सहायता के लिए प्रदर्शित किये गये हैं

4.    वर्तमान में ऑनलाइन स्‍थाई लाइसेंस आवेदन की सुविधा निम्न कार्यालयों में उपलब्‍ध है :-

 

तो दोस्तों आज हम जानने वालें हैं की आप अपने घर बैठे ही खुद से किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं

-किसी भी एजेंट, साइबर कैफ़े या खुद आवेदन कर सकते हैं

- या फिर किसी -मित्र वाले के पास जाकर वो हमसे कम पैसे ले लेता हैं

 

 

 

मित्र से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे

sso लॉग इन करे

यूटिलिटी में सारथी L L सर्च करे

अब न्य पेज खुलेगा

अपनी सेवाए चुने और सूचनाये लगाये

 

| और हाँ आज की इस लेख में आपको राजस्थान में बनने वाले Driving Licence के बारे में बताने वाला हूँ बाकी आप किसी भी राज्य के लिए बना रहे हो तो यही तरीका रहेगा | सभी के लिए  ही वेबसाइट रहेगी |

 

Driving Licence to E-mitra Rajasthan  कैसे बनाये

Type of Driving Licence  DL के प्रकार

 

Driving Licence मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं

§  Lerner Driving Licence (LL) लेर्नर लाइसेंस

§  Light Driving Licence (DL) लाइट लाइसेंस

§  Heavy Driving Licence(CL)| हैवी लाइसेंस

 

नार्मल हमारे भारत की सड़कों पर चलने के लिए ये 3 प्रकार के Driving Licence ही होते हैं | जिनका उपयोग मोटर साईकल , निजी वाहन और बड़े ट्रक आदि चलाने के लिए अनिवार्य हैं, इसके बिना ट्रेफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जाता हैं |

 

Driving Licence to E-mitra Rajasthan  कैसे बनाये

Driving Licence Eligibility – योग्यता

§  भारतीय नागरिक हो

§  8th Pass आवेदनकर्ता कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए |

 

Driving Licence to E-mitra Rajasthan  कैसे बनाये

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनाना कोई बड़ा काम नहीं हैं इसे आप बड़े ही आसानी से बना सकते हो मेरे बताये हुए तरीके से आप बिना किसी झंझट के थोडा सा काम करके अपना लाइसेंस बना सकते हो

 

इसके लिए सबसे पहले तो आप इस वेबसाइट पर जाना होगा –  Sarathi Privahan

 

  • ISSUE OF LEARNERS LICENCE
  • ISSUE OF DUPLICATE DL
  • RENEWAL OF DL
  • CHANGE OF ADDRESS IN DL
  • ISSUE INTERNATIONAL DRIVING PERMIT
  • SURRENDER OF COVS IN DL

 

 

यहाँ पर जाने के बाद में आपको अपना राज्य चुनना होगा कुछ इस प्रकार से



आपको जिस राज्य के लिए driving licence बनाना हैं आपको उस राज्य को चुनना हैं और अपने आप अगला पेज आपके सामने open हो जायेगा |

जिसके बाद आप Apply For Lerner Licence पर क्लिक कर देना हैं |



आपको जिस राज्य के लिए driving licence बनाना हैं आपको उस राज्य को चुनना हैं और अपने आप अगला पेज आपके सामने open हो जायेगा |

जिसके बाद आप Apply For Lerner Licence पर क्लिक कर देना हैं |



इसके बाद आपके सामने अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस जायेगा जिसमे आपको बताया गया होगा की आपको कोंसे कोंसे स्टेप करने हैं | उसको पड़ने के बाद में आपको Continue पर क्लिक करके हुए आगे बढ़ना हैं |

जब आप next पेज पर पहुँच जाओगे तो आपको सबसे पहले वाले option – Applicant does not hold Driving/ Learner Licence को सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ना हैं |



जैसे ही आप सबमिट पट क्लिक करोगे तो आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर और उस पर एक OTP भी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़ना होगा |

इतना सभी करने के बाद में आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा जिसमे आपकी बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जो की आप अपदे ही आसानी से fill कर सकते हो |



सभी डिटेल्स भरने के बाद में आप सबमिट कर देना होगा और आप आगे वाले पेज पर पहुँच जाओगे जिसमे आपको अपने application number जायेगे जिसका आपको प्रिंट निकाल लेना है या स्क्रीनशॉट ले लेना हैं , बाद में आपको next पर क्लिक कर देना हैं

उसके बाद में अगले पेज में आपकी अपनी सारी डिटेल दिखाई देगी जो की आपने fill की थी और सबसे निचे scroll करने पर आपको कुछ स्टेप दिखाई देंगे जो की कुछ ऐसे होगे



जिसमे आपका सबसे पहला स्टेप कम्पलीट हो गया हुआ दिखेगा

§  उसके बाद आपको नो. के option को tick करना हैं Upload Document पर और Proceed पर क्लिक करना होगा

§  इसी प्रकार से आपको सभी स्टेप कम्पलीट कर लेने हैं

§   Upload Photo and Signature

§  Fees Payment

§  LL Slot Book

 



लास्ट में आपको अपना स्लॉट बुक कर लेना हैं जब भी आपको टाइम मिले या फिर जो भी आप तारीख लेना चाहते हो वो आपको बुक कर लेनी हैं और आपको उस तारीख को अपने DTO Office जाकर अपने फॉर्म को जमा करवाना होगा |

जब आपका Lerner licence बनकर तैयार हो जाये और आपके पास इसके नंबर जाये तो बिलकुल इसी प्रकार से आपको Light Licence के लिए भी अप्लाई कर सकते हो 

Driving Licence Fees

[Under Rule 32 of CMV Rules, 1989]

S.No.

 

Purpose

Amount

1.

Issue of learner’s licence in Form 3 for each class of vehicle

One Hundred and Fifty rupees

2.

Learner's Licence test fees or repeat test fee as the case may be 

Fifty rupees

3.

For test or repeat test, as the case may be of competence to drive (for each class of vehicle)

Three hundred rupees

4.

Issue  of a driving licence

Two hundred rupees 

5.

Issue of International Driving Permit

One Thousand rupees

6.

Addition of another class of vehicle to driving licence 

Five hundred rupees 

7.

Endorsement or renewal of authorization for Vehicle carring Hazardous Goods

One Hundred rupees

8.

Renewal of driving licence 

Two hundred rupees

9.

Renewal of a driving licence for which application is made after the grace period

Three hundred rupees.

Note:- Additional fee at the rate of one Thousand rupees for delay of each year or part thereof reckoned from the date of expiry of the grace period shall be levied.

 

10.

Issue or renewal of  licence to a school or establishment for imparting instructions in driving.

 

Ten thousand rupees

11.

Issue of duplicate licence to a school or establishment for imparting instructions in driving.

 

Five thousand rupees

12.

An appeal against the orders of licencing authority referred to in rule 29.

 

Five hundred  rupees

13.

Any application for change in address or any other particulars recorded in the driving licence e.g. address etc

Two Hundred rupees

 

 

धन्यवाद 

 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments