Labour Card Registration के लिए दस्तावेज
फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे
अलग अलग राज्यों के पात्रता और दस्तावेज अलग अलग हो सकते है लेकिन
कुछ सामान्य पात्रता और दस्तावेज की सूचि निचे दी गयी हैं
- आधार
कार्ड
- जन
आधार कार्ड (केवल राजस्थान निवासियों के लिए)
- पासपोर्ट
साइज़ फोटो
- मोबाइल
नंबर
- राशन
कार्ड
- बैंक
खाता पासबुक
- निवास
प्रमाण पत्र
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक
ने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो / नरेगा हाजरी /देकेदार / या किसी
नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य का सर्टिफिकेट जारी किया हुवा होना चाहिए
- लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए
- परिवार
में मुख्य सदस्य के नाम पर श्रमिक कार्ड बनेगा,या लेकिन उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष हर सदस्य मजदुर
कार्ड बनवा सकता हैं
Labour Card Online Apply
राजस्थान निवासी लेबर कार्ड के लिए अपने नजदीकी ई मित्र पर जा
कर कार्ड बनवा सकते हैं या SSO ID लॉग इन करे के सिटिज़न खुद भी आवेदन करे सकता हैं
स्टेप फॉर सिटिज़न – SSO लॉग इन – सेलेक्ट लेबर डिपार्टमेंट-
ई मित्र से लॉग इन करे
- सर्विस में LABOUR CARD APPLY सलेक्ट करे - नेक्स्ट पेज पर जाये
-बाद में BENEFICIARY REGISTRATION पर जाना हैं
- आधार या जन आधार इंटर लगा कर OTP से वेरीफाई होगा
- अपनी सभी डिटेल अपडेट करे
- राशन कार्ड सद्यो की इंटर करे
-नियोजक प्रमाण पत्र अपलोड करे
-फीस का भुकतान करे
लेबर कार्ड
ऑनलाइन- देश के सभी मजदूरो की मदद करने के लिए उनको
सरकारी सेवाओ का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य की सरकारे अनेक प्रकार की सरकारी
योजनाओ की शुरवात करती है | श्रमिक
पंजीकरण करके आप श्रमिक कार्ड बना सकते है | श्रमिक कार्ड की मदद से कई प्रकार की लाभकारी
योजना का लाभ आप ले सकते है लाभ की प्रक्रिया और ,श्रमिक कार्ड से जुडी हुई सभी जानकारी जैसे की
इसका लाभ , उद्देश्य
आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस अंत तक पढ़े
Labour Card Online Apply कैसे करें
- यदि आप majdur card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने
राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको
रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो
जायेगा
- न्यू पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन
फॉर्म ओपन हो जायेगा
- आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी
सही सही दर्ज करनी है उसके बाद अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट
कर देना है
देश की प्रतेक सरकारों ने अलग अलग श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है जिस पर श्रमिक ऑनलाइन मजदुर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है मजदुर कार्ड की मदद से लाभार्थी के बच्चो को छात्रवृति जैसी योजना का लाभ प्राप्त होता है श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए प्रतेक राज्य की अलग अलग वेबसाइट है आप अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
लेकिन श्रमिक कार्ड प्राप्त
करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | लाभार्थी अपने नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में
जाकर के भी आवेदन कर सकता है और Majdur Card प्राप्त कर सकता है | यदि आप labour card status check करना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन
कर सकते है
लेबर कार्ड के तहत आने वाले मजदुर Labour Card Registration
- सीमेंट
,पत्तर ढोने का काम करने वाले
- चुना
बनाने का काम करने वाले
- खिड़की
ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
- इलेक्ट्रिक
वाले
- पुताई
करने वाले
- चट्टान
तोड़ने वाले
- बांध
प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- इट
भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
- प्लम्बर
- हतोड़ा
चलाने वाले
- मोची
- पत्थर
तोड़ने वाले
- सड़क
निर्माण करने वाले
- लोहार
- बिल्डिंग
का कार्य करने वाले
- निर्माण
स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- छप्पर
छानेवाले
- कारपेंटर
का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री
- कुआ
खोदने वाले
- लेखाकर
का काम करने वाले
लेबर Card का उद्देश्य Labour Card Registration
हमारे देश का एक बहुत बड़ा क्षेत्र मजदूरो का है मजदुर व्यक्ति मजदूरी करके अपनी और अपने परिवार का
भरन पोषण करता है सरकार ने मजदुर
कार्ड जारी किया है ताकि इन मजदूरो को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी
श्रमिक के फायदे क्या हैं
- श्रमिक कार्ड की मदद जैसे की आवास
योजना,
- छात्रवृति ,
- शुभ शक्ति योजना ,
- प्रसूति साहयता
- गंभीर बीमारियो आदि योजना का लाभ ले
सकता है
- ओजार खरीदने की सहायता
- म्रत्यु सहायता
- प्रतेक राज्य की अलग अलग वेबसाइट पर
जिस पर आप श्रमिक पंजीकरण करने के साथ साथ labour card download भी कर सकते है |
- श्रमिक कार्ड बनाने के लिए नियम प्रतेक
राज्य के अलग अलग हो सकते है |
- मजदूरो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
और वे आत्मनिर्भर बनेगे |
र्ड दिया जाता है
Labour Card download कैसे करें Labour Card Registration
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम
विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- उसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड की मदद
से लॉग इन करना होगा |
- लॉग इन करने के बाद आपका डैशबोर्ड ओपन
हो जायेगा |
- आपक प्रिंट श्रमिक कार्ड का आप्शन
दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- इस आप्शन पर क्लिक करके आप श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है
राज्य का नाम
ऑफिसियल वेबसाइट
राज्य
का नाम |
ऑफिसियल
वेबसाइट |
Rajasthan-Labour
Department |
|
Bihar-Labour
Department |
state.bihar.gov.in |
Uttar
Pradesh-Labour Department |
uplabour.gov.in |
Haryana-Labour
Department |
hrylabour.gov.in |
Punjab-Labour
& Employment Department |
pblabour.gov.in |
Orissa-Labour
Directorate |
www.labdirodisha.gov.in |
Arunachal
Pradesh-Department of Labour and Employment |
labour.arunachal.gov.in |
Sikkim-Labour
Department |
www.labour.sikkim.gov.in |
Uttarakand-Department
of Labour |
labour.uk.gov.in |
West
Bengal-Labour Welfare Board |
wblwb.org |
Labour
Department-Delhi |
delhi.gov.in |
Goa-Department
of Labour |
www.goa.gov.in |
Lakshadweep-Department Labour
& Employment & |
lakshadweep.gov.in |
Mizoram-Labour,Employment
& Industrial Training Department |
let.mizoram.gov.in |
Pondicherry-Labour
Department |
labour.py.gov.in |
Andaman
& Nicobar |
labour.and.nic.in |
Jammu &
Kashmir Union Territory -Department of Labour and Employment |
jklabouremp.nic.in |
Meghalaya-Department
of Employment and Craftsmen Training |
dectmeg.nic.in |
Assam-Labour
& Employment |
labour.assam.gov.in |
Nagaland-Labour
& Employment Department |
labour.nagaland.gov.in |
Dadar &
Nagar Haveli-Labour Department |
daman.nic.in |
Madhya
Pradesh-Labour Department |
shramsewa.mp.gov.in |
Kerala-Labour
Commissionerate |
www.lc.kerala.gov.in |
Jharkhand-Labour
and Employment |
shramadhan.jharkhand.gov.in |
Andhra
Pradesh-Labour Department |
labour.ap.gov.in |
Manipur-Department
of Labour |
manipur.gov.in |
Chattisgarh-Department
of Labour |
|
Karnataka-Department
of Labour |
www.labour.karnataka.gov.in |
Gujarat-Labour
& Employment Department |
www.labour.gujarat.gov.in |
Tamil
Nadu-Labour Department |
www.labour.tn.gov.in |
Maharashtra-Department
of Labour |
mahakamgar.maharashtra.gov.in |
Tripura-Directorate
of Labour |
labour.tripura.gov.in |
Himachal
Pradesh-Labour & Employment Department |
himachal.nic.in |
Chandigarh-Labour
Deptartment |
chandigarh.gov.in |
Labour and
Employment Office, Diu |
diu.gov.in |
Labour Card KA Status कैसे चेक करे
अगर अपने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है तो आप ऑनलाइन ही अपने लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के लेबर
विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको
अपना Registration
no दर्ज करना है और search पर क्लिक करना है |
- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन
की स्थिति आपके सामने आ जाएगी
Labour Card Helpline Number
अगर आपको श्रमिक कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको श्रमिक कार्ड के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप मजदूर हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | मजदूर हेल्पलाइन नंबर जानने के लिए निचे दिए गए LINK पर क्लिक करें
- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट labour.gov.in पर आना होगा |
- वेबसाइट
के होम पेज पर Citizen Corner के आप्शन में Public Grievances का आप्शन दिखाई देगा इस
पर क्लिक करें
0 Comments