ईमित्र की लिए
आवेदन कैसे करे How to Apply For New Emitra id Kiosk
ईमित्र सर्विस
राजस्थान के इस लेसन में हम जानने वाले है
ईमित्र कीओस्क आईडी के लिए आवेदन कैसे करते है, ईमित्र के लिए जरुरी दस्तावेज , ईमित्र के लिए जरुरी साधन , ईमित्र के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर व SSO ID कैसे बनाते है अगर ये सभी योग्यता
आप पूर्ण करने है तो आप ईमित्र (NEW Emitra id)कीओस्क आईडी के
लिए आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है ईमित्र के लिए आवेदन कर ईमित्र कीओस्क आईडी
कैसे प्राप्त करे
ई मित्रा(Emitra id) के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए
1- -- आवेदन
की फोटो
2- - पेन
कार्ड
3- - आधार
कार्ड
4- - जन
आधार कार्ड
5- -10 की
मार्कशीट
6- - बैंक
पासबुक
7- - पुलिस
चरित्र प्रमाण पत्र
8- - मोबाइल
नंबर
10- -मेल
id
ई -ई मित्रा बैनर
11- -50 rs
स्टाम्प (affideved का प्रारूप lsp देगी)
12- -शॉप रेंट
एग्रीमेंट (आधार कार्ड से अलग पते पर ई मित्र लेना हो तब)
यदि ई मित्र सरकारी परिसर में
चलाना हो तब ये दस्तावेज साथ में लगाने है
13- सरकारी
परिसर की NOC
14- सरकारी
परिसर का रेंट एग्रीमेंट ( किरायानामा का मसाला पंचायत सिमिति से प्रोग्रामर
अधिकारी से लेना होगा )
ईमित्र(Emitra id) के लिए आवेदन कैसे करे व ईमित्र कीओस्क
आईडी कैसे मिलेगी
1-आपको अपनी नजदीकी पंचायत
सिमिति में जाकर सूचना विभाग कार्यालय में ब्लोक प्रोगामर अधिकारी से LSP के नंबर
लेकर ई मित्र का आवेदन करना हैं
2- LSP से सम्पर्क करे (झुंझुनू,सीकर,बिकानेर,
चुरू ,हनुमानगढ़,दौसा,अलवर)
3- अपने नजदीकी ई मित्र से
LSP के जिला मेनेजर के नंबर ले कर
तो दोस्तों आपको
अगर ईमित्र के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की आपकी जिले
में कुल कितनी LSP काम करते है LSP की जानकरी आपको ऑनलाइन ईमित्र के पोर्टल पर मिल जाएगी ऑनलाइन
ईमित्र LSP के जानकारी निकालना सिखने के लिए
आपको इस पोस्ट के अंत में दिया गया वीडियो देख लेना है
अब आपको ईमित्र LSP की जानकारी प्राप्त हो गई है अब आपको जिस LSP से ईमित्र कीओस्क लेना है उससे कॉन्टेक्ट करना होगी उसके बाद आपको LSP दुवारा दी गई मेल आईडी पर सारे
दस्तावेज व आवेदन फॉर्म भर कर भेजना होगा या फिर आप दस्तावेज लेकर LSP
के ऑफिस पर जाकर भी दस्तावेज व आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है
उसके बाद LSP से आपको कॉल या मेल मिल जाएगा जिसमे आपको पेमेन्ट करने का कहा
जाएगा ओर PAYMENT करने का तरीका भी बताया जाएगा उसके
बाद आपको PAYMENT कर उसकी जानकारी LSP के देनी होगी उसके बाद आपके ईमित्र प्राप्त होने का काम प्रारम्भ
हो जाएगा ओर कुछ दिनों बाद आपके दिये हुए मोबाइल फ़ोन पर ईमित्र कीओस्क आईडी मिल
जाएगी उसके बाद आपको उसको SSO पोर्टल पर जाकर ईमित्र पर लॉगिन कर
एडमिन यूजर बना कर आईडी को एक्टिवेट करना होगा
LSP
होती क्या
है ( WHAT
IS EMITRA KISOK LSP)
दोस्तों हमने इस
कक्षा में बताया है की LSP लेकिन ये LSP
होती क्या है तो दोस्तों LSP का पूरा नाम है LOCAL
SERVICE PROVIDER जिसके काम होता है की ईमित्र कीओस्क
खोलना चाहते है उनको ईमित्र प्रोवाइड करना व उनको ईमित्र ट्रेनिंग देना व ईमित्र
पर आने वाली समस्या का समाधान करना, LSP व कम्पनी होती है सरकार से ईमित्र कीओस्क देना का लाइसेंस लेती है व जिनको ईमित्र कीओस्क की जरुरत होती है उनको
ईमित्र आईडी दे कर नियमो अनुसार जरुरी सर्विस
देना के लिए बाध्य होती है व ईमित्र कीओस्क व सरकार के बिच की कड़ी होती है
नोट :
1 . अगर आप ईमित्र कीओस्क आईडी ले रहे है तो आपको LSP का चयन करते वक्त विशेष ध्यान रखना होगा
जिसमे महत्वपूर्ण
होता है LSP आपके कितना पैसा मांग रही है ईमित्र
कीओस्क आईडी के LSP rs 5000 रु तक सकती है
तो दोस्तों आपको
अपनी LSP का चयन अपने विवेक के अनुसार करना
है की कौनसी LSP आपको सही सर्विस देगी व कितने पैसे
लेगी
2 . दोस्तों आपको कीओस्क ऑनलाइन LSP लिस्ट देख कर उस मोबाइल फोन नंबर पर कॉन्टेक्ट कर ही ले नहीं तो आप
किसी जाल में फस कर अपने पैसो का नुकसान करा सकते है किसी में एजेंट से ईमित्र ना ले
इनकम कैसे बढ़ाये
- आपको अपनी दुकान में एक
फोटो कॉपी की मशीन भी लगानी होगी इससे भी आपकी इनकम बढ़ेगी
- आपको एक कलर प्रिंटर भी
रखना होगा कलर प्रिंट निकालने के लिए
- एक कैमरा भी होना चाहिए
फोटो खीचने के लिए
- बाइंडिंग मशीन भी लगानी
होगी फाइल वगैरा बनाने के लिए
- आपको ऐसी बहुत सी
सर्विस देनी होगी जिनसे आपकी इनकम बढती जाएगी
- लेमीनेशन मशीन
ई-मित्र
कौनसी जगह खोले
अगर आप भी ई मित्र
खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऐसी जगह चुनना होगा जहा ज्यादा भीड़-भाड़
हो। जैसे शहर में ई मित्र खोल रहे हैं तो आपके नजदीक में कोई कोचिंग हो तो बहुत ही
ज्यादा बेस्ट हैं क्यों की लोग आपके पास फॉर्म भरवाने आयेंगे और वो लोग अपने नोट्स
की फोटो कॉपी भी करवाते हैं तो आपके पास एक फोटो कॉपी मशीन भी होनी चाहिए।
दूसरा
आप कोई कच्ची बस्ती में ई मित्र ओपन कर सकते हैं क्यों की सरकारी योजनाये बहुत सी
होती और वो सभी ई मित्र के द्वारा चलाई जाती हैं तो योजनाओ का काम कच्ची बस्ती
वाले ज्यादा करवातेइतने रूपये में आपको ई मित्र का लाइसेंस मिल जाता जाता हैं, अब सामान की बात करे
तो
- कंप्यूटर 20,000 रूपये का (आप लेपटोप या
डेस्कटॉप कोई भी उसे कर सकते हो मैं आपको राय दूंगा की आप डेस्कटॉप ही उसे
करे क्यों की वो सस्ता होता हैं और उससे दुकान भी अच्छी लगती हैं।
- कलर प्रिंटर 10,000 रूपये का (Epson का प्रिंटर बेस्ट होता
हैं)
- फोटो कॉपी मशीन 70,000 रूपये (Canon ir3300/2200)
- कैमरा 5,000 रूपये का (कैमरा आप कोई
भी ले लेना) आप अपने फोटो से भी फोटो ले सकते हो।
- बाइंडिंग मशीन 1800 रूपये।
- लेमीनेशन मशीन 3000 रूपये।
- इन्टरनेट प्लान के
अनुसार।
हर महीने का खर्चा कितना आएगा
- सबसे पहले बिजली का बिल
1200-2500 रूपये
- इन्टरनेट का बिल 800 रूपये के लगभग (Brand band के लिए)
- दुकान का किराया वो हर
जगह का अलग-अलग होता हैं (3000 रूपये-10000 रूपये)
- स्टेशनरी अलग हैं वो
कितनी भी हो सकती जितना ज्यादा आप काम करोगे उतनी ज्यादा
- ऐसे करके आपका हर महीने
का खर्चा 500-7000 रूपये आएगा वो एक अनुमानित हैं।
- ई मित्र का कोई खर्चा
नहीं हैं एकबार ही लाइसेंस लेना होता हैं और इसका बिल नहीं आता हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना ई मित्र खोल सकते हैं
हमने जितनी ज्यादा जानकारी थी मेरे अनसार वो आपको बता दी। अधिक जानकारी के लिए
सम्बंधित ऑफिस में जानकारी ले।
ई-मित्र क्या हैं
राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न
कार्यों का फायदा उठाने के लिए सभी 33 ज़िलों में
ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने के लिए बनाई गयी एक ई-गवर्नेंस है। ई-मित्र में मूलनिवास ,जाति प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण
पत्र ,राशन कार्ड भामाशाह कार्ड इत्यादि बनाये
तथा सुधारे जाते है।
550सेज़्यादा सेवाएं हैं ई-मित्र केन्द्रों पर
राज्य भर में लगभग 85,000 ई-मित्र केन्द्रों पर550 से ज़्यादा सेवाएं उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं के लिए आपको थोड़ा भुगतान
करना पड़ता
नए ई मित्र किओस्क और जीएसपी के आवेदन
के लिए कौन सी सेवा का उपयोग किया जाता है?
इन सेवाओं में बिल भुगतान, एप्लिकेशन और
डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र सेवाएं, बैंकिंग, टेलीमेडिसिन, ई-कॉमर्स सेवाएं, आदि शामिल हैं और नई सेवाओं को नियमित रूप से
इसमें जोड़ा जा रहा है।
ई मित्र का पूरा नाम क्या है?
E-Mitra का Full Form “Electronic Mitra” होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “इलेक्ट्रॉनिक मित्र” होता है। यह राजस्थान सरकार की एक बहोत ही महत्वपूर्ण इ-गवर्नेंस पहल है। राजस्थान सरकार ने आम लोगो की जिंदगी को आसान
करने के लिए इस Service का Launch किया है।
ई मित्र का मतलब क्या होता है?
ई-मित्र, राजस्थान सरकार की
एक महत्वाकांक्षी ई-शासन पहल है,
जिसमे सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ
लेने के लिए नागरिकों को सुविधा और पारदर्शिता हेतु राज्य सरकार द्वारा
सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल का उपयोग करके राज्य के सभी 33 जिलों में
कार्यान्वित किया जा रहा है।
नोट– दोस्तों ये एक अनुमानित खर्चा और कम सामान रखकर
भी शुरुआत में अपना काम चला सकते हो और पैसे कमा सकते हैं, हमारा मकसद किसी के दिल को ठेस पहुचना नहीं हैं, हम आपको ये भी राय नहीं देते की आप ई मित्र खोले ,चाहे नहीं खोलो, हम बस आपको एक आईडिया दे रहे हैं, और रही बात इनकम की तो इनकम तो ऐसे ऐसे ई मित्र
हैं जो बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे वो आपके ऊपर डिपेंड करता हैं
0 Comments