राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना (Irrigation Pipeline Subsidy)

 

राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना (Irrigation Pipeline Subsidy)

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना (irrigation pipeline subsidy)


राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना क्या है
  1. ट्यूबवैल या कुए से खेत तक बिना छीजत के पानी पहुंचाने के लिए।
  2. पानी की 20-25 प्रतिशत तक बचत करने के लिए  



राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना पात्रता 
  1. किसान के पास खेती करने योग्य भूमि खुद के नाम से हो तो वो पाइप लाइन योजना में आवेदन कर सकता है 
  2. किसान के पास सिंचाई  के लिए कुए पर बिजली /डीजल /ट्रेकटर से  चलने वाला पम्पसेट हो 
  3. अगर किसान के पास स्वय का सिचाई स्रोत नहीं है आवर वो अन्य किसान से पानी लेकर पाने खेत पर पाइप लाइन लगाना चाहता है तो जिस किसान से पानी ले रहा से उस किसान से लगातार पानी देने का प्रमाण पत्र लेना होगा तभी पाइप लाइन अनुदान योजना  लाभ मिलेगा 
  4. किसान ने इससे पहले  इस योजना का लाभ नहीं लिया हो 
  5. किसान का जन आधार कार्ड बना हुआ हो 


राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना में मिलने वाला लाभ 
  1. राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान की 60% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 18000 रु होंगी अगर 60% राशि 18000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 18000 रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे 
  2. राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना में अन्य किसान की 50% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 15000 रु होंगी अगर 50% राशि 15000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 15000 रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे 
  3. राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान को जो अन्य किसानों से 10% अधिक मिल रहा है वो मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तरह मिलेगे 

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना योजना के दस्तावेज
  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड से कृषक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो
  3. बैंक डायरी जिसमें अनुदान प्राप्त करना है
  4. जमाबंदी नकल पटवारी देगा
  5. भू नक्शा पटवारी देगा
  6. भूमि प्रमाण पत्र पटवारी देगा
  7. मोबाइल नंबर
  8. अगर आवेदक एससी एसटी से है तो जाती प्रमाण पत्र लगाना होगा 

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना के लिए आवेदन ई मित्र के द्वारा किया जाता है अगर आपको राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना का लाभ लेना है तो ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा ईमित्र से आवेदन का वीडियो नीचे दिया गया है जो की कृषि यंत्रो पर अनुदान का है वीडियो में बताए अनुसार आप पाइप लाइन की सर्विस जा चयन करके आवेदन कर सकते है 

Post a Comment

0 Comments